दिलीप चतुर्वेदी, दिसम्बर 20 -- यमुना एक्सप्रेस वे पर ओवरस्पीड वाहन चलने पर अब टोल पर ही चालान की पर्ची थमाए जाने की कवायद शुरू हो गई है। प्रशासन की ओर से हादसे पर बनाई जांच समिति ने गुरुवार देर रात एक्सप्रेस वे के मांट टोल पर पहुंचकर इसकी पूरी जांच की और टोल प्रबंधन को शीघ्र ही अपना काम पूरा करने के निर्देश दिए। जांच समिति में शामिल एसपी देहात सुरेश चंद रावत ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर अधिकांश वाहन लेन ड्राइविंग का पालन करते नहीं दिखे, यही नहीं ओवरस्पीड वाहन दौड़ रहे थे। अभी तक एक्सप्रेस वे द्वारा चालान करने का जो तरीका है, वह बहुत लचर है। बहुत कम संख्या में चालान हो पाते हैं। चालान के बाद 24 घंटे बाद पुलिस तक पहुंचते हैं, फिर पुलिस उन्हें वाहन चालकों तक पहुंचाती है। इसका खास असर नहीं पड़ता। इसीलिए एक्सप्रेस वे प्रबंधन से कहा गया है कि वे...