अलीगढ़, जुलाई 20 -- n हादसे में परिवार के तीन लोग भी घायल, अस्पताल में भर्ती n प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उपचार में देरी होने पर एक ने दम तोड़ा n कार यमुना एक्सप्रेस वे के 46वें प्वाइंट पर आलू लदे ट्रक में जा घुसी थी टप्पल/जट्टारी, संवाददाता। यमुना एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह एक कार आलू लदे ट्रक में पीछे से जा घुसी जिसमें कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके चलते एक की मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला जालौन के गांव बर्ध निवासी एक परिवार के चार लोग कार से दिल्ली स्थित एक अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार को देखने जा रहे थे। तभी एक्सप्रेस वे 46वें प्वाइंट पर गांव नूरपुर के पास इगलास से आलू लादकर लोनी मंडी गाजियाबाद की ओर जा रहे ट्रक में ज...