अलीगढ़, जुलाई 17 -- फोटो : - टप्पल थाना क्षेत्र के प्वाइंट नंबर 53 के पास हुआ भीषण हादसा - कानपुर से दिल्ली जा रही थी बस, चालक व महिला की मौत - घायलों को टप्पल व जेवर के अस्पतालों में कराया गया भर्ती - बस चालक को नींद की झपकी आने के चलते हुआ हादसा - मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा जट्टारी, (अलीगढ़) संवाददाता। टप्पल थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार सुबह भीषण हादसा हो गया। कानपुर से दिल्ली जा रही डबल डेकर वोल्वो बस खड़े ट्रक से टकरा गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई, जिसमें बस चालक व एक बुजुर्ग महिला शामिल है। जबकि 26 लोग घायल हो गए। अन्य को मामूली चोट आई। पुलिस ने घायलों को टप्पल सीएचसी व गौतमबुद्धनगर के जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रथम दृष्टया बस चालक को नींद की झपकी आने के चलते हादसा होना मा...