अलीगढ़, अगस्त 15 -- किसानों ने हवन-पूजन, यज्ञ व पूजा पाठ कर शहीद हुए किसानों को किया याद, खैर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन जट्टारी, संवाददाता। टप्पल थाना क्षेत्र के जिकरपुर गांव के यमुना एक्सप्रेस-वे पुल के नीचे 14 अगस्त दिन गुरुवार को किसान शहीद दिवस मनाया गया, जिसमें किसानों ने हवन यज्ञ व पूजा पाठ कर शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद रागिनियों का संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के अलावा विभिन्न जिलों से लोगों ने आकर शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद किसानों ने तहसीलदार खैर अवनीश कुमार को छ: सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख रूप से यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण से किसान के अतिरिक्त मुआवजा 64.7% अतिशीघ्र दिलाया जाने, यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण से किसान के 10% प्लॉट तत्काल द...