नोएडा, अक्टूबर 24 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। पंजाब से कार में सवार होकर झारखंड जा रहे सीआरपीएफ के हवलदार की यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में कार में सवार तीन अन्य लोग घायल हुए। एक्सप्रेसवे पर एक वाहन चालक के अचानक ब्रेक लगाने से हादसा हुआ। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जेवर कोतवाली पुलिस के मुताबिक मूलरूप से अमृतसर पंजाब के रहने वाले कंचन किशोर दूबे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कंचन किशोर दूबे ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार को अपनी पत्नी रूपलता, बेटे मानस और रिश्तेदार वीरेंद्र कुमार शुक्ला के साथ कार में सवार होकर पंजाब से झारखंड जा रहे थे। जेवर कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर सुबह के समय उनके आगे चल रहे एक अज्ञात वाहन के चालक ने अचानक कट मारते हुए ब्रेक लगा दिए। इसी बी...