नोएडा, मार्च 19 -- ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे पर दयानतपुर गांव के समीप एसयूवी ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दंपति घायल हो गए। उन्होंने एसयूवी चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है। जेवर के चारौली गांव निवासी राजेंद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ दिल्ली गए थे। वहां से वापस लौटते समय यमुना एक्सप्रेसवे पर दयानतपुर गांव के समीप तेज रफ्तार एसयूवी ने उनकी कार में टक्कर मार दी। हादसे में राजेंद्र सिंह और उनकी पत्नी घायल हो गए। लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करवाया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी के माध्यम से गाड़ी का नंबर ट्रेस कर आरोपी चालक का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...