नोएडा, जून 16 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जेवर कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे बस के इंतजार में खड़े युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता ने आरोपी वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज करवाया है। मूलरूप से मथुरा के लोहवन गांव के रहने वाले इंद्रजीत ने पुलिस से शिकायत की कि उनका बेटा मनीष 10 जून को किसी काम से जेवर आया था। इसके बाद वह वापस घर आने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क किनारे बस के इंतजार में खड़ा था। इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने मनीष को टक्कर मार दी। हादसे में घायल मनीष को एक्सप्रेसवे के कर्मचारियों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उपचार के दौरान मनीष की मौत हो गई। इंद्रजीत ने इस मामले में जेवर कोतवाली में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी वाहन चालक को गिर...