नोएडा, मार्च 3 -- नोएडा। यातायात पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे पर नियमों को तोड़कर बाइक रेस लगाने वाले सात लोगों के खिलाफ जेवर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। यातायात पुलिस के प्रभारी टीएसआई राजेंद्र दीक्षित की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर में बाइक नंबर के साथ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। एफआईआर में कहा है कि दो मार्च को सुबह करीब सात बजकर 40 मिनट पर कुछ बाइक सवार जेवर टोल से पहले खतरनाक ढंग से बाइक चला रहे थे। इससे जनसामान्य के जीवन को खतरा पैदा हो रहा था। आईएसटीएमएस के कैमरों द्वारा पहचान करने पर छह वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई थी। उन्होंने बताया कि अब इस मामले में एफआईआर दर्ज करा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...