बाजना (मथुरा)। हिन्दुस्तान संवाद, अप्रैल 5 -- मथुरा में थाना नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह कार सवार दो बदमाशों ने लघुशंका को बाजना कट के समीप रुके कुशीनगर के लोगों पर असलहा तान कर होंडा सिटी कार, दो मोबाइल और 70 हजार रुपये लूट लिए। दिनदहाड़े एक्सप्रेसवे पर लूट की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। इलाका पुलिस के साथ ही एसपी देहात ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी ली। एसएसपी ने घटना के खुलासे में चार टीमें लगाई है। पुलिस टीमें सीसीटीवी व सर्विलांस की मदद से शातिरों की तलाश कर रही हैं। शनिवार को श्री राम जानकी नगर, कासिया, कुशीनगर निवासी आदित्य कुमार सोनी अपने दोस्त मनोज कुमार, सनी जायसवाल और बबलू वर्मा के साथ होंडा सिटी कार में सवार हो यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा से नोएडा की ओर जा रहे थे। एक्सप्रेस वे पर नौहझील...