नोएडा, नवम्बर 30 -- दनकौर, संवाददाता। यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार की देर रात सामान से लदा कैंटर सामने चल रहे ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में कैंटर चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सोनू शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक शनिवार की देर रात एक कैंटर दिल्ली से सामान लेकर आगरा जा रहा था। कैंटर को सोनू शर्मा निवासी हाथरस चला रहा था। यमुना एक्सप्रेसवे पर चपरगढ़ अंडरपास के समीप कैंटर पहुंचा तो सामने चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। ट्रक के ब्रेक लगाते ही कैंटर उससे टकरा गया, जिससे सोनू शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर एक्सप्रेसवेकर्मी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायल चालक को केबिन से निकालकर ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान कैंटर...