अलीगढ़, जनवरी 3 -- जट्टारी,अलीगढ़। संवाददाता। टप्पल क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर प्वाइंट संख्या 48 के पास गुरुवार देररात चलती कार में आग लग गई। इसमें सवार दंपती व दो बच्चे झुलस गए। पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए चारों को बाहर निकाला। घायलों का नोएडा के अस्पताल में इलाज चल रहा है। नई दिल्ली के नांगलोई निवासी ओकरण अपनी पत्नी मोहनी और दो बच्चों कशिश व खुशी के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से दिल्ली से मथुरा में मंदिरों के दर्शन के लिए जा रहे थे। गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे प्वाइंट संख्या 48 के पास अचानक कार की डिग्गी से चिंगारी निकलने लगीं। देखते ही देखते आग लग गई, जिसने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटों से घिरी कार में सवार परिवार फंस गया। चीख-पुकार सुनकर पहुंची पीआरवी 112 के पुलिसकर्मियों ने कार के दरवाजे तोड़कर चारों को बाहर निकाला। घायल दंपति और दो...