सत्येन्द्र कुलश्रेष्ठ, जनवरी 14 -- एक्सप्रेस-वे, हाईवे पर अब ओवर स्पीड में वाहन चलाने का चालान टोल टैक्स के साथ ही फास्टटैग के जरिए कट जाएगा। जी हां, यमुना एक्सप्रेस-वे व अन्य हाईवे पर हादसों में कमी लाने के लिए एडीजी जोन ने इस संबंध में निर्देश दिए है। साथ ही सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को आर्थिक सहायता भी भविष्य में दी जा सकती है। एडीजी जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ किये जाने के लिए बीते दिनों बैठक का आयोजन किया गया। जीएम यीडा द्वारा एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए की गयी कार्यवाही एवं वाहन स्वामियों को दी जाने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में प्रेजेंटेशन दिया गया। यह भी पढ़ें- यूपी में अपना घर का सपना होगा पूरा, काशी में शुरू हो रहीं 5 नई आवासीय पर...