ग्रेटर नोएडा, फरवरी 24 -- यमुना एक्सप्रेसवे को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (केजीपी) से जोड़ने वाले इंटरचेंज का काम अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की टीम ने दोनों एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए इंटरचेंज की जमीन का सर्वे कर लिया है। डिजाइन भी लगभग तैयार है, अब कागजी प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू होगा। आठ लूप इंटरचेंज इसी वर्ष पूरा होना है। इसे 60 हेक्टेयर भूमि पर करीब 270 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट से 10 किलोमीटर पर जगनपुर-अफजलपुर में केजीपी को जोड़ा जाएगा। इसके लिए 60 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण हो चुका है। बीते दिनों अधिग्रहण से प्रभावित 77 किसानों को सात प्रतिशत आबादी भूखंड भी आवंटित किए जा चुके हैं।। 60 किसानों को मार्च ...