मथुरा, नवम्बर 24 -- यमुना एक्सप्रेस वे पर थाना बलदेव के अंतर्गत माइलस्टोन-127 के समीप रविवार देर रात अनियंत्रित बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी। इस घटना में इटावा निवासी एक महिला की मौत हो गई और 50 सवारियां घायल हो गईं। इनमें से 20 घायलों को आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। दो की हालत गंभीर बनी हुई है। अन्य को सीएचसी बलदेव से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे गंतव्य को भिजवा दिया। पुलिस ने पलटी बस को क्रेन से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। रविवार देर रात प्राइवेट बस छतरपुर दिल्ली से करीब 50-60 सवारियों को लेकर महाराजगंज के लिए एक्सप्रेस वे होकर नोएडा से आगरा की ओर जा रही थी। एक्सप्रेस वे पर बलदेव क्षेत्र में माइलस्टोन 127-128 के मध्य गांव नगला गिरधर के समीप बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे सवारियों में चीख पुकार मच गई। इसकी सूचना राहगीरों द्व...