नोएडा, अगस्त 13 -- दनकौर, संवाददाता। दनकौर कोतवाली पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे के समीप बने खंडहरनुमा मकान में शराब की अवैध फैक्टरी का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मकान से भारी मात्रा में शराब और शराब बनाने का सामान बरामद हुआ। दनकौर पुलिस के अनुसार शराब की फैक्टरी चलाने वाला पवन ऊर्फ पन्नू निवासी चीती गांव दनकौर गौतमबुद्ध नगर है। वह फिलहाल गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर के इलाके में रहता था। वह शराब की फैक्टरी चलाने के लिए आए दिन अपना स्थान बदल लेता था। वह अपने अन्य साथी बिरजू करावल नगर दिल्ली, सुभाष निवासी बिहार, अनिल निवासी डिबाई बुलंदशहर और छोटू निवासी एटा के साथ मिलकर अवैध रूप से शराब बनाने और बेचने का धंधा करता था। पुलिस ने फैक्टरी से 200 लीटर देसी शराब, शराब के हजारों पाउच, छोटी बोतल, केमिकल और शराब बनाने का सामान भारी मात्रा म...