नोएडा, अक्टूबर 8 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना एक्सप्रेसवे के समानांतर नोएडा एयरपोर्ट तक जाने वाली 36 किलोमीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ी सड़क का काम शुरू हो गया है। यह सड़क तीन टुकड़ों में अटकी पड़ी है, एक जगह पर काम शुरू हो गया है, जबकि अन्य दो जगहों पर जल्द शुरू होने की उम्मीद है। यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि 36 किलोमीटर लंबी की इस रोड पर तीन जगह बाधाएं थीं। रुस्तमपुर में करीब 350 मीटर, दनकौर में 500 मीटर और गांव दयानतपुर के पास 2 किलोमीटर का पैच अधूरा पड़ा है। रुस्तमपुर के पास काम शुरू हो गया है। दो अन्य जगहों पर जमीन के मुद्दे हल कर लिए गए है, यहां पर भी अब जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा। इस सड़क को एयरपोर्ट के आगे जेवर तक ले जाया जाएगा। यह करीब दो किलोमीटर का हिस्सा है। इसकी भी योजना तैयार की ...