ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, जुलाई 11 -- ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट के हॉल नंबर-7 में शुक्रवार सुबह रिटायर्ड जजों की निगरानी में यमुना विकास प्राधिकरण के रिहायशी प्लॉटों की योजना की ड्रॉ प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना देख रहे 54 हजार से अधिक लोगों के भाग्य का फैसला होगा। यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि सेक्टर-18 के पॉकेट 9बी में 200 वर्गमीटर के 274 आवासीय प्लॉटों की योजना 21 अप्रैल को लॉन्च की गई थी। करीब एक माह तक चली आवेदन प्रक्रिया में प्राधिकरण को 54289 आवेदन प्राप्त हुए थे। 3 जुलाई तक प्राधिकरण ने प्राप्त आवेदनों का सत्यापन किया, जिनमें 64 आवेदनों में गड़बड़ी मिली थी, इनमें कई आवेदकों के कागज पूरे नहीं थे, जबकि कुछ में अन्य गड़बड़ी सामने आई थी। आपत्तियों का निस्तारण कर 4 ...