प्रयागराज, जुलाई 9 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला कांग्रेस कमेटी प्रयागराज (यमुनापार) की ब्लॉक कमेटी घोषित हो गई है। यमुनापार के नौ ब्लाकों के ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है। इनमें शंकरगढ़ में बृजेन्द्र सिंह, कौंधियारा में जगजीवन प्रसाद, कोरांव में शंकर लाल आदिवासी, मेजा में अरुण तिवारी, मांडा में शिवशंकर बिंद, जसरा में अभय राज कुशवाहा, करछना में दयाशंकर पटेल, उरुवा में नितिन तिवारी और चाका ब्लॉक में राजा पासी को अध्यक्ष बनाया गया है। नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को सांसद उज्जवल रमण सिंह, पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, पूर्व विधायक राम कृपाल कोल, सुशील तिवारी ( प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस), जिलाध्यक्ष यमुनापार अशोक सिंह पटेल, जितेन्द्र कुमार राय, अरुण चौरसिया, रावेंद्र सिंह, मंजू संत आदि ने बधाई ...