प्रयागराज, मई 30 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। यमुनापार क्षेत्र की बदहाली और स्थानीय युवाओं की बेरोजगारी को लेकर प्रयागराज सांसद उज्जवल रमण सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जमुनापार को चारागाह समझने की भूल अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्थानीय लोगों को रोजगार से वंचित करने वाली कंपनियों के खिलाफ जनांदोलन खड़ा किया जाएगा। सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि 6 जून को इस आंदोलन की रणनीति तय करने के लिए बैठक बुलाई गई है। यह आंदोलन यमुनापार के बेरोजगारों और प्रभावित किसानों के हक की आवाज बनेगा। विनय कुशवाहा ने कहा कि पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह और वर्तमान सांसद उज्जवल रमण सिंह के प्रयासों से नैनी की सरस्वती हाईटेक सिटी, मेजा और बारा में औद्योगिक परियोजनाएं स्थापित की गईं थीं। मकसद यही था कि स्थानीय युवाओं को रोजगार मिले, लेक...