प्रयागराज, जून 27 -- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने यमुनापार जिला कांग्रेस कमेटी के 63 पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। सांसद उज्ज्वल रमण सिंह, पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, राम कृपाल कोल, सुशील तिवारी, बब्बू गौतम, रंगराज सिंह, अभय अवस्थी और यमुनापार जिला अध्यक्ष अशोक पटेल ने प्रसन्नता व्यक्त की है। नए पदाधिकारियों में रावेंद्र सिंह को कोषाध्यक्ष, 12 उपाध्यक्ष में मंजू संत, डॉ. राधेश्याम यादव, अरुण कुमार चौरसिया, अवनीश कोल (जिपंस), राजू सिंह पटेल, शिवराम सिंह आदि नाम शामिल हैं। वहीं, 10 महासचिव में कामद प्रताप सिंह, लोकेन्द्र सिंह, मयंक मिश्रा, मोहम्मद हसन, संजय कुमार द्विवेदी, घनश्याम कोटार्य, शकुंतला देवी, अनिल कुमार मिश्र और सचिव में शंकर प्रसाद मिश्रा, रहमान अली, अतुल प्रकाश यादव, विकास द्विवेदी, राकेश श्रीवास्तव, आशा आदिवा...