प्रयागराज, अगस्त 4 -- प्रयागराज। कालिंदीपुरम क्षेत्र के यमुनाकुंज में बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। आवास योजना में बाढ़ का पानी घुसने के बाद 10 परिवार अपने घरों रुके रहे। सभी को उम्मीद थी कि बाढ़ का पानी घटेगा, लेकिन लगातार पानी बढ़ता रहा। बाढ़ का पानी मकान की पहली मंजिल के करीब पहुंचा तो लोगों ने पार्षद मिथिलेश सिंह से मदद की गुहार लगाई। पार्षद ने धूमनगंज इंस्पेक्टर अमरनाथ राय से मदद मांगी। इंस्पेक्टर ने नाव मंगवाई और घरों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घरों से निकलने के बाद पीड़ित परिवार अपने-अपने परिचित और रिश्तेदारों के घर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...