मुरादाबाद, नवम्बर 28 -- कौशल्या कन्या इंटर कॉलेज मुरादाबाद में यातायात माह के अंतर्गत यातायात सप्ताह मनाया गया। सप्ताह के अंतर्गत प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर, रैली, नाटिका ,नृत्य आदि कार्यक्रम रहे। अंतिम दिन शुक्रवार को यातायात सप्ताह का समापन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर रणविजय और अति विशिष्ट अतिथि सीओ कोतवाली सुनीता दहिया, राजकीय इंटर कॉलेज नगलिया जट के प्रधानाचार्य रघुपति देव और थाना अध्यक्ष नागफनी सुनील कुमार भी उपस्थित रहे। इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने भाषण, नाटिका, पोस्टर के माध्यम से यातायात के महत्व को बताकर सभी से परिवार जनों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद छात्राओं द्वारा प्रदर्शित की गई यमराज और जीवन-मरण का लेखा जोखा रखने ...