अमरोहा, नवम्बर 26 -- गजरौला, संवाददाता। मंगलवार को पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत वाहन सवार लोगों को यातायात नियमों का पालन करने लिए अनोखे अंदाज में जागरूक किया। यमराज बने कलाकार ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया। एसपी अमित कुमार आनंद ने बाइक सवार लोगों को हेलमेट वितरित कर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। यातायात माह को लेकर मंगलवार सुबह एसपी पुलिस टीम के साथ शहर के इंदिरा चौक पर पहुंचे। दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित कर उन्हें व उनके परिवार की सुरक्षा के लिए हेलमेट का नियमित उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। एसपी ने कहा कि सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण लापरवाही है। जिसे केवल जागरूकता और नियमों के पालन से ही रोका जा सकता है। वाहन चालकों व राहगीरों को गति सीमा का पालन करने, सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग ...