विशेष संवाददाता, जून 28 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दानवीर भामाशाह जयंती और व्यापारी कल्याण दिवस की पूर्व संध्या पर लोकभवन में आयोजित एक भव्य समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जाति के नाम पर समाज को बांटने वालों ने ही सत्ता में रहते हुए माफिया के सामने नाक रगड़ी और सत्ता को गिरवी रख दिया था। जाति के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करने वाले ऐसे लोग आज भी घूम-घूमकर समाज को बांट रहे हैं। जब बदमाशों और माफिया का यमराज ने जब टिकट काटा तो कुछ लोग घड़ियाली आंसू बहाने लगे। पहले नौकरी के नाम पर वसूली करते थे, अब जाति के नाम पर बांटने का काम कर रहे हैं। इसीलिए कहता हूं कि 'बंटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो नेक रहोगे।' सीएम ने दानवीर भामाशाह के आदर्शों को अपनाने और समाज को जातिगत विभाजन से मुक्त रखने का आह्वान किया। उन्होंने व्याप...