बुलंदशहर, दिसम्बर 8 -- नगर क्षेत्र में सोमवार को कालाआम चौक पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत यमराज के स्वरूप ने वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए। डीएम और एसएसपी ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक किया। सोमवार को नगर के कालाआम चौक पर यातायात जागरुकता एवं सड़क दुर्घटनाओं के बचाव हेतु यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्रुति ने नागरिकों को यातायात नियमों का पालन, गति नियंत्रण, सीटबेल्ट/हेलमेट के अनिवार्य उपयोग व ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का प्रयोग न करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में विस्तार से जागरूक किया। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि सुरक्षा के प्रति लोगों को प्रेरित करने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एक महत्वपूर्ण पहल है। कार्...