नई दिल्ली, जुलाई 14 -- निमिषा प्रिया केस में सुप्रीम कोर्ट आज याचिका पर सुनवाई करेगी। इसमें इस बात पर बहस होनी है कि निमिषा की जान बचाने के लिए भारत सरकार कौन से डिप्लोमैटिक उपाय अपना चुकी है। यमन में फांसी की सजा पा चुकी केरल की नर्स निमिषा को फांसी में अब दो ही दिन का समय बाकी है। उसे 16 जुलाई को फांसी दी जानी है। निमिषा प्रिया के ऊपर आरोप है कि उसने साल 2017 में अपने यमनी बिजनेस पार्टनर तलाल आब्दो की हत्या कर दी थी। इसको लेकर वहां पर उसे फांसी की सजा सुनाई गई है। निमिषा को बचाने के लिए उसका परिवार एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...