यमन, अगस्त 17 -- यमन की हौथी नियंत्रित राजधानी सना से बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी सना के साउथ में स्थित एक बिजली संयत्र पर इजरायली नौसेना ने हमला किया है। जिस कारण कई जनरेटर बंद हो गए हैं। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में विस्फोट हुए हैं, जिस कारण बिजली संयत्र को नुकसान पहुंचा है। हौथी ने 'आक्रमकता' को ठहराया जिम्मेदार दूसरी ओर ईरान समर्थित हौथी ने इसके लिए 'आक्रमकता' को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि अभी तक इस हमले पर आईडीएफ की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बता दें कि यह दूसरा मौका है, जब इजरायली नौसेना ने यमन पर हमला किया है। इससे पहले जून में हौथी नियंत्रित होदेदा बंदरगाह को निशाना बनाया गया था। BREAKING: Reports of explosions near a pow...