लखनऊ, दिसम्बर 5 -- क्राइम-सर्विलांस टीम और इन्दिरानगर थाना क्षेत्र ने यमन के नागरिक अब्दुल अज़ीज़ अहमद महमूद के घर में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है। गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ई-रिक्शा चालकों के गिरोह ने घर की रेकी कर वारदात की थी। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी किया हुआ कैमरा, टैबलेट, स्मार्ट वॉच, टोर्च, ब्रांडेड परफ्यूम, फास्टट्रैक बैग, टी-शर्ट, बेल्ट, मोबाइल फोन और 4,250 रुपये नगद बरामद किया गया है। चार विदेशी नोट और एक सिक्का भी मिला है। पुलिस ने मामले का खुलासा करने के लिए दो सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। गिरफ्तार किए गए आरोपी विकास पुत्र राजेश निवासी खवटीपुर थाना कैंथवारा जिला गोंडा, नीरज कुमार पुत्र अशरफी लाल निवासी मिर्जापुर थाना रामकोट जिला सीतापुर, मोहित उर्फ कार्तिक उर्फ शिव शंकर अवस्थी पुत्र स्वर्गीय शंकर ...