केरल, जुलाई 11 -- Nimisha Priya Capital Punishment: यमन की राजधानी सना की जेल में बंद केरल के पलक्कड़ की रहने वाली निमिषा प्रिया को 16 जुलाई को फांसी होने वाली है। निमिषा ने बिजनेस पार्टनर से अपना पासपोर्ट वापस लेने की वजह से गलती से हत्या कर दी थी। निमिषा को बचाने के लिए भारत पूरी कोशिशों में लगा हुआ है। हालांकि, जैसे-जैसे फांसी की तारीख नजदीक आ रही है, देशवासियों की भी धड़कनें बढ़ती जा रही हैं। सजा-ए-मौत की तारीख तय होने के बाद निमिषा ने वॉट्सऐप पर मैसेज करके इसकी जानकारी अपने पति और घरवालों को दी थी। इससे पूरा परिवार हिल गया। केरल में रहने वाले निमिषा प्रिया के पति थॉमस ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ''निमिषा ने पिछले हफ्ते सना स्थित केंद्रीय कारागार से, जहां वह वर्तमान में बंद है, वॉट्सऐप पर भेजे गए टेक्स्ट और वॉयस मैसेज के जरिए फ...