संभल, दिसम्बर 9 -- संभल के ऐतिहासिक निर्माण स्थल यमतीर्थ पर मोहल्ले के लोगों द्वारा एक कार्यक्रम के लिए टेंट लगाए जाने का मामला सामने आया है। टेंट लगाकर देर रात कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान नगर पालिका को इसकी सूचना मिल गई। सूचना मिलते ही नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. मणि भूषण तिवारी ने तत्काल यमतीर्थ परिसर से टेंट हटाने के निर्देश जारी किए। अधिशासी अधिकारी के आदेश के बाद मौके पर हड़कंप की स्थिति बन गई और टेंट लगाने वाले लोगों ने आनन-फानन में टेंट हटाना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों में कुछ समय के लिए असमंजस की स्थिति रही, क्योंकि कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं। नगर पालिका का कहना है कि सार्वजनिक और ऐतिहासिक स्थलों पर बिना अनुमति कार्यक्रम करना नियमों के विरुद्ध है। मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा...