संभल, नवम्बर 26 -- शहर के मोहल्ला हल्लू सराय स्थित यमतीर्थ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना अब धीमी गति से आगे बढ़ रही है। नगर पालिका ने वंदन योजना के तहत 118.35 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त की थी, जिससे इस ऐतिहासिक स्थल को फिर से निखारा जा सके। शासन ने परियोजना के तहत कुंड, सीढ़ियां और सुंदरीकरण का प्लान पास किया और दो किश्तों में 58 लाख रुपये जारी किए। पहली किश्त से परिक्रमा मार्ग के चारों ओर मिट्टी भराई गई, चाहरदीवारी बनाई गई और पिलरों पर लाइटें लगाई गईं। दूसरी किश्त से कुंड के चारों ओर लाल पत्थर से सीढ़ियां बनाई गईं और टाइल्स लगाई गईं, जिससे कुंड का स्वरूप काफी हद तक निखर गया। लेकिन अंतिम किश्त 60 लाख रुपये अभी शासन से नहीं मिली है। इसके कारण परिक्रमा पथ को अंतिम रूप देने, आरसीसी और इंटरलाकिंग लगाने, और शेष सुंदरीकरण का...