देहरादून, मई 27 -- धर्मपुर स्थित पुराने शिव मंदिर सभागार में हुई बैठक में यमकेश्वर विकास समिति का नाम गंगा सलाण यमकेवर विकास समिति करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर गठित समिति की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष दिनेश भंडारी और सचिव प्रदीप कुकरेती चुने गए। कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधुसूदन बलूनी, उपाध्यक्ष धीरज सिंह प्याल, सुदेश भट्ट और कुलदीप नेगी, संयुक्त सचिव दयाल सिंह प्याल, संगठन मंत्री हरीश कंडवाल, प्रचार सचिव मनीष रावत, ऑडिटर शांति प्रसाद बड़थ्वाल, कार्यकारिणी सदस्य उपेंद्र दत्त कुकरेती, योगेंद्र सिंह नेगी, सुधा कुकरेती चुने गए। बैठक में गंगा सलाण क्षेत्र के विकास पर मंथन हुआ। बैठक में राकेश जोशी और चन्द्रमोहन सिंह प्याल ने कहा कि समिति का उद्देश्य सभी को साथ लेकर क्षेत्र में जागरूकता फैलाना, क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से ...