रिषिकेष, मई 14 -- राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की ब्लॉक इकाई यमकेश्वर ने बुधवार को उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विकास खंड के मेधावियों को सम्मानित किया। राजकीय उच्चतर माध्यमिक तिलधारखाल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी यमकेश्वर खुशाल सिंह टोलिया ने किया। उन्होंने कहा कि मेधावियों का सम्मान जरूरी है। इससे उन्हें प्रोत्साहन मिलता है। कार्यक्रम के आयोजक सतेन्द्र प्रसाद चमोली ने कहा कि उत्तराखंड बोर्ड में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परन्दा के तनुज कुमार ने हाईस्कूल में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विकास खण्ड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12 में राजकीय इंटर कॉलेज गंगा भोगपुर के प्रियांशु रावत ने 89.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विकासखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जो क्षेत्र के लिए गर्व की बात है...