पौड़ी, जून 17 -- डीएम की अध्यक्षता में मंगलवार को यमकेश्वर में तहसील दिवस आयोजित किया गया। जिसमें कुल 9 शिकायतें दर्ज हुई। इसमें से 4 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष को लेकर संबंधित अफसरों को एक पखवाड़े के भीतर निस्तारण के निर्देश डीएम ने दिए। तहसील दिवस पर पेयजल समस्या से लेकर बिजली के जर्जर पोल, लावारिश पशुओं की समस्या जैसी शिकायतें लोगों ने रखी। यमकेश्वर के गीता आश्रम परिसर में आयोजित तहसील दिवस में ग्राम पंचायत घायखाल के मनोज नेगी ने तहसील यमकेश्वर के तोक ढ़िकेडा, गौरीखेत, थपड़ियालखेत में बिजली के जर्जर खंभों की शिकायत की। नगर पंचायत जौंक के सभासद जितेंद्र सिंह धाकड़ ने पंचायत क्षेत्र में आवारा गौ वंशीय पशुओं के लिए आश्रय स्थल बनाये जाने की आवश्यकता बताई। डीएम ने पशुपालन विभाग व नगर पंचायत को पुलिस विभाग के सहयोग से आवारा पशु...