रिषिकेष, नवम्बर 28 -- डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शुक्रवार को क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों को तकनीकी कौशल शिक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। ताकि वे अपने छात्र छात्राओं को नई शिक्षा नीति के तहत कौशलपूर्ण शिक्षा दे सकें। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय और जयराम आश्रम के प्रमुख ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान प्रदान करना नहीं, बल्कि बच्चों में संस्कार, चरित्र और जीवन कौशल विकसित करना है। तकनीकी शिक्षा आज आवश्यक है, परंतु इसका वास्तविक लाभ तभी है, जब उसमें मानवीय संवेदनाएं और नैतिक मूल्य जुड़े हों। डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का यह प्रशिक्षण निश्चित रूप से विद्यालय को नई दिशा और नई ऊंचाइयों तक ले ज...