रिषिकेष, नवम्बर 28 -- यमकेश्वर ब्लॉक के दस गांवों में सर्दी में भी पानी का संकट गहरा गया है। वजह बरसात के बरसात के समय पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, लेकिन नई लाइन बिछाने का कार्य अभी तक शुरू नहीं किया गया है। लो प्रेशर के चलते अधिकांश घरों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ऐसे में प्यास बुझाने के लिए ग्रामीणों को प्राकृतिक स्रोतों से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है, लेकिन जल संस्थान कोटद्वार ग्रामीणों की सुध लेने को तैयार नहीं है। दरअसल, यमकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत गांव थनूर, बोरगांव, भृगुखाल, बघेलगांव सहित 10 गांव में बीते एक सप्ताह से पानी का संकट पैदा हो गया है। नलों में लो प्रेशर की समस्या होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घर की साफ-सफाई और अन्य कामों के लिए पानी की अधिक जरूरत पड़ रही है, लेकिन गांव में पानी कम आन...