रिषिकेष, जून 8 -- कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कपरूवाण शास्त्री ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। यमकेश्वर विधानसभा के कई क्षेत्रों में जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रही है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कपरूवाण शास्त्री ने कहा कि यमकेश्वर विधानसभा में उत्तराखंड के पांचवें धाम के रूप में नीलकंठ महादेव स्थापित हैं। जहां प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं, लेकिन अभी तक लक्ष्मण झूला कांडी मार्ग का चौडीकरण नहीं होने से स्थानीय जनता व श्रद्धालुओं को आए दिन घंटों जाम का सामना करना पड़ता है। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद लगातार भाजपा का विधायक होने के बावजूद यहां कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। आमजन के हितों पर डाका डालकर अन्य प्रदेशों से घट्टू घाट, रत्ता पानी, बैरागढ़ में संचालित कै...