नई दिल्ली, मई 5 -- UP News Hindi: उत्तराखंड में एक सरकारी कर्मचारी ने हैरान करने वाला कांड कर दिया है। आरोप है कि पहली पत्नी के जीवित रहते हुए कर्मचारी ने दूसरी महिला के साथ शादी कर ली। वहीं अधिकारी ने पत्नी के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। यूपी के रहने वाले कर्मचारी का कहना है कि वह लिव-इन रिलेशनशिप में है। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने के केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिंचाई विभाग में तैनात मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आकाश पहली पत्नी को धोखे में रखकर दूसरी शादी करने के मामले में फंस गया है। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया। आरोपी सरकारी कर्मचारी नैनीताल जिले में तैनात है। रुद्रपुर के बगवाड़ा निवासी आरती सिंह ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 16 मई 1997 को उनकी शादी ग्राम पिलुवा, जिला शाहजहांपुर यूपी निव...