पलामू, नवम्बर 26 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिले के मेदिनीनगर सदर प्रखंड अंतर्गत रजवाडीह गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में संविधान दिवस मनाते हुए अधिकार की अपेक्षा और उसे हासिल करने के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों के निर्वहन करने के लिए हमेशा तत्पर रहने का संकल्प लिया गया। संविधान निर्माण में है पलामू के विभूतियों यदुवंश सहाय और अमिय कुमार घोष के योगदानों पर चर्चा करते हुए सार्वभौम राष्ट्र के मायने, नागरिकों के मौलिक अधिकार और कर्तव्यों की व्याख्या की गई। संविधान निर्माण के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक परशुराम तिवारी, शिक्षिका प्रियंका कुमारी, शिक्षक विजय कुमार ठाकुर, प्रशिक्षु शिक्षक हरकेश पासवान, उमा उरांव, आयुष कुमार सिंह, हेमंत कुमार व रितिक राज ने छात्र-छात्राओं के साथ एक-दूसरे का हाथ पकड़कर स...