बोकारो, अगस्त 20 -- चास यदुवंश नगर स्थित त्रिलोकीनाथ मंदिर में सोमवार देर रात श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें आस-पास से काफी संख्या में युवा व महिलाओं ने हिस्सा लिया। महिलाओ के लिए मटका फोड़, कुर्सी चम्मच व सुई धागा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। महिला खेल प्रतियोगिता की अध्यक्षता वार्ड 25की कुमारी पुनम ने किया l हांडी फोड़ में युवाओं के ग्रुप से अशोक वाटिका से अंश सिन्हा उर्फ हनी सिन्हा, अजीत यादव, मिंटु यादव, चंदन यादव, आशीष भदानी, गुरु यादव, यादव ग्रुप से आयुष यादव, शिबु यादव ग्रुप से निखिल मुंडा रंजन व टीम शैडो से ध्रुव यादव की टीम ने भाग लिया l सभी विजयी प्रतिभागियों को नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। संयोजक राजेश यादव ने कहा की प्रतियोगिता से शरीरिक व मानसिक विकास होता है। मौके पर पूर्व मेयर भोलू पासवान,...