मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी थाना क्षेत्र के बाघी स्थित यदुनंदन उच्च माध्यमिक विद्यालय में चोरों ने ताला तोड़कर कई महत्वपूर्ण समानों की चोरी कर ली। मंगलवार की सुबह जब विद्यालय खुला तो कार्यालय और स्मार्ट क्लास के ताले टूटे हुए देखे गए। उसमें से कई महत्वपूर्ण सामान गायब था। प्रचार्य जाफर अली ने मनियारी थाने में शिकायत की है। प्रचार्य ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात करीब 12 से 2 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। कार्यालय कक्ष से इनवर्टर, बैटरी, कंप्यूटर और लाउड स्पीकर बाहर निकालने का प्रयास किया, मगर रात्रि प्रहरी के जगने की आहट पर चोरों ने बरामदे पर ही सामान छोड़ कर भाग चला। जबकि पहले टैब, ड्रिल मशीन, वेब कैमरा सहित अन्य सामग्री चोरी कर ली थी। चोरों ने कार्यालय का तीन अलमीरा भी तोड़...