नई दिल्ली, जनवरी 6 -- दिल्ली भाजपा की तरफ से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चेतावनी दी गई है। केजरीवाल और सौरभ भारद्वाज से 24 घंटे के अंदर माफी मांगने के लिए कहा गया है। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनकी शिकायत दिल्ली पुलिस से कर दी जाएगी। आखिर ऐसा क्या हुआ है कि दिल्ली भाजपा शिकायत और माफी की बात कर रही है?टीचर द्वारा कुत्ते गिनने की ड्यूटी दरअसल ये पूरा मामला 'दिल्ली में शिक्षकों द्वारा कुत्ते गिनने की ड्यूटी लगाने से जुड़े बयान' का है, जो आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा दिया गया था। इसे बाद में गलत पाया गया था। पूरी बात विस्तार से समझिए, उससे पहले जानिए दिल्ली भाजपा ने क्या कहा है?झूठे आरोप वाली पोस्ट डिलीट करें दिल्ली भाजपा ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा- हम "आप" के राष्ट्रीय प्रमुख अरविंद ...