हरदोई, दिसम्बर 27 -- हरदोई, संवाददाता। पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेश अग्रवाल ने कहा कि परिसीमन होने पर यदि हरदोई में सीट सामान्य हुई तो भाजपा से आगामी लोकसभा का चुनाव लडूंगा। इसके लिए पूरी तरीके से तैयार हूं। प्रदेश में पंचायत और विधानसभा चुनाव समय से होंगे। इनमें भाजपा की प्रचंड जीत होगी। वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अग्रवाल शनिवार की दोपहर बाद वैटगंज स्थित आवास पर प्रेसवार्ता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोहा पूरा विश्व मान रहा है। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी विदेश में देश की छवि खराब कर रहे हैं। यदि उन्हें विरोध करना हो तो वह देश में आकर करें। श्री अग्रवाल ने बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की हत्या पर कड़ी प्रतिक्रया जाहिर करते हुए कहा कि अत्यंत ही निंदनीय है। वह केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि इस सं...