रांची, अक्टूबर 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। आदिवासी अस्तित्व बचाओ मोर्चा की बैठक सोमवार को सिरमटोली केंद्रीय सरना स्थल में हुई। इस दौरान कुड़मियों के एसटी में शामिल करने की मांग के विरोध में हुई आदिवासी आक्रोश महारैली की समीक्षा की गई। महारैली के मुख्य नेतृत्वकर्ता सह केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि कुड़मी समुदाय आदिवासी बनने के किसी भी मापदंड को पूरा नहीं करता है। यदि केंद्र सरकार की ओर से कुड़मियों को एसटी का दर्जा दिया जाता है तो अब शांतिपूर्ण आंदोलन उग्र रूप ले लेगा। आदिवासी क्षेत्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष ग्लैडसन डुंगडुंग ने कहा कि आदिवासी समाज 2018 से ही कुड़मी को एसटी सूची में शामिल करने का विरोध कर रहा है। लेकिन आदिवासी अपने अस्तित्व से किसी प्रकार का समझौता नहीं करेगा। इस दौरान 24 जिलों से आए 32 जनजातीय समुदा...