नई दिल्ली, मई 23 -- सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि यदि आरोप सही पाया जाता है तो वह हाल ही में संपन्न सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) का चुनाव रद्द कर देंगे। शीर्ष अदालत ने यह टिप्पणी तब की, जब एससीबीए चुनाव में अनियमितता का आरोप लगाने वाली याचिका को त्वरित सुनवाई के लिए उल्लेख किया गया। जस्टिस सूर्यकांत और एन. कोटिस्वर सिंह की पीठ के समक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता व एससीबीए के पूर्व अध्यक्ष आदिश सी. अग्रवाल ने हाल ही में संपन्न बार चुनावों में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली याचिका का उल्लेख किया। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन में सुधारों से संबंधित मुद्दों पर पहले से लंबित एससीबीए बनाम बीडी कौशिक मामले में अर्जी दाखिल कर हाल के चुनाव में अनियमितता का आरोप लगाया है। जस्टिस सूर्यकांत ने वरिष्ठ अधिवक्ता अग्रवाल से कहा कि यदि हम आपके आ...