कोटद्वार, फरवरी 20 -- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गढ़वाल मंडल की एक बैठक में 22 फरवरी को होने वाले अधिवेशन में वर्तमान कार्यकारिणी को चयनित कर दो वर्षों तक जिम्मेदारी देने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया। बैठक का संचालन करते हुए परिषद के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष हर्षमोहन नेगी ने कहा कि वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा सभी कर्मचारियों के लिए एसीपी हेतु 10 वर्षों की चरित्र प्रविष्ट को पांच वर्ष किये जाने, उत्कृष्ट एवं अति उत्तम की बाध्यता को समाप्त करने, पदोन्नति में शिथिलिता, गोल्डन कार्ड का सरलीकरण, वाहन भत्ता, हवार्ई जहाज से यात्रा जैसे अन्य मुद्दों पर सफलता प्राप्त की गई है। कहा कि वर्तमान में कार्मिकों/शिक्षकों के हितार्थ कई कार्य अंतिम चरण में चल रहे है तथा 2026 में लागू होने वाले आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर पैनी नजर रखने के लिए वर्तमान कार...