लखीमपुरखीरी, अप्रैल 23 -- लखीमपुर/खमरिया। खीरी जिले के तीन युवाओं ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है। खास बात है कि दो धौरहरा तहसील क्षेत्र के निवासी हैं। जबकि एक पुलिस आफिस में तैनात इंस्पेक्टर की बेटी अदिति है। खमरिया कस्बे के बीबीएलसी इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य शिवशरण लाल शर्मा के पौत्र यथार्थ दीक्षित यूपीएससी क्रैक की है। यूपीएससी में चयनित यथार्थ दीक्षित को 411 वीं रैंक हासिल हुई है। यथार्थ दीक्षित ने 411 वीं रैंक हासिल की। यथार्थ के पिता विनीत दीक्षित सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी हैं। जो मौजूदा समय मे लखीमपुर शहर की ऑफिसर कॉलोनी में रहते हैं। यथार्थ ने शहर के डॉन बास्को स्कूल से किया है। इंटर पास आउट करने के बाद उच्च शिक्षा प्रयागराज से हासिल की। यथार्थ ने मोतीलाल नेहरू कॉलेज प्रयागराज से बीटेक भी किया। उधर धौरहरा क्षेत्र क...