रामपुर, अगस्त 27 -- रामपुर। शहर के चर्चित यतीमखाना प्रकरण में बचाव पक्ष के अधिवक्ता के स्थगन के चलते सुनवाई टल गई। अब इस मामले में एक सितंबर को सुनवाई होगी। वहीं, गंज कोतवाली में दर्ज महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी के मामले में गवाह के न पहुंचने के कारण अब 11 सितंबर को सुनवाई होगी। उधर, अब्दुल्ला आजम के खिलाफ झूठा शपथ पत्र देने के मामले में अब 10 सितंबर को सुनवाई होगी। आजम के खिलाफ दाखिल एडिशनल चार्जशीट पर सुनवाई 29 अगस्त को होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...