रामपुर, सितम्बर 13 -- शहर के चर्चित यतीमखाना प्रकरण में सपा नेता आजम खां ने अपने बचाव में गवाह को पेश किया। अभियोजन की ओर से गवाह से जिरह की गई। लेकिन पूरी नहीं हो सकी। अब इस मामले में 18 सितंबर को सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान सपा नेता आजम खां वीसी के जरिए पेश हुए। शहर के चर्चित यतीमखाना प्रकरण में सपा नेता आजम खां पर आरोप है कि उनके इशारे पर बस्ती में रहने वाले लोगों के घरों में तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की गई। साथ ही घर में रखे सामान को भी लूटा गया। पुलिस ने इस मामले में सपा नेता आजम खां समेत कई सपाईयों के खिलाफ विवेचना करते हुए चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। अभियोजन की गवाही पूरी हो चुकी है। केस में आजम खां की गवाही चल रही है। शुक्रवार को गवाही के दौरान आजम खां वीसी के जरिए पेश हुए। गवाह जाहिद ने अपने बयान दर्ज कराए। अभियोजन की ओर से एडीज...