रामपुर, जून 7 -- शहर के चर्चित डूंगरपुर प्रकरण और यतीमखाना प्रकरण में शुक्रवार को सुनवाई टल गई। यतीमखाना प्रकरण में अब 12 जून को आजम खां व अन्य आरोपियों के बयान दर्ज होंगे। इसके लिए आजम खां वीसी के जरिए कोर्ट में पेश होंगे। वहीं, डूंगरपुर प्रकरण में सुनवाई के लिए 10 जून की तारीख मुकर्रर की गई है। सपा सरकार में गंज कोतवाली क्षेत्र स्थित डूंगरपुर में बस्ती को खाली कराया गया था। आरोप है कि तत्कालीन कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां के इशारे पर बस्ती को उनके लोगों ने जबरन खाली कराया था। इस दौरान विरोध करने पर मारपीट और लूटपाट भी की गई। केस की सुनवाई एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में चल रही है। इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई थी, जो टल गई। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि इस मामले में अब सुनवाई 10 जून को होगी। वहीं दूसरी ओर शहर कोतवाली के चर्चित यतीमखा...